रीवा। कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, मंगलवार को 33 संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को 3 संक्रमित घटे हैं, इस प्रकार से कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 30 रही। बता दें कि कोरोना संक्रमण की चैन इस सप्ताह लगातार बढ़ती ही जा रही है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास तो किए जा रहे है लेकिन इस पर रोक नहीं लग रही है। नेहरू नगर निवासी हड्डी के डाक्टर के परिवार से शुरु हुई यह चैन लगातार आगे बढ़ रही है और संक्रमित मिलते ही जा रहे है। मंगलवार को भी आए कोरोना मरीजों के संपॢकयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कुछ नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले है, इनमें कुछ यात्रा कर वापस रीवा लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवा को मिले अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित मेडिकल कॉलेज विभागाध्यक्ष सहित अन्य डाक्टरों व मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगो के सेंपल लिए गए थे जिसके बाद उनमें से कई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हद तो यह है कि कोरोना की चपेट में अब 10 वर्ष कम उम्र वाले बच्चे भी आ रहें है। बुधवार को मिले मरीजों में 26 मरीज रीवा शहरी क्षेत्र, तीन मरीज गोविंदगढ़ क्षेत्र के है व 1 मरीज त्योंथर में पॉजिटिव मिला है। बुधवार को 1552 सेंपलो की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई, आरटीपीसीआर में 1432 सेंपल जांचे गए जिसमें 30 नए पॉजिटिव मिले, इसके अलावा एंटीजेन में 117 सेंपलो की जांच में शून्य पॉजिटिव रहे। बुधवार को मिले संक्रमितों में जिला चिकित्सालय की महिला चिकित्सक सहित एसजीएमएच की महिला चिकित्सक व चिकित्सक, सहित पुराने मरीजों के संपर्की है, इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए भी कुछ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, बता दें कि बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य विभाग सेंपलिंग भी नहीं कर पा रहा है, पुराने मरीजों के संपर्क में रहने वालो के संपर्कियों की सेंपलिंग भी बुधवार को पूरी तरह से नहीं हो पाई, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पांच दिवस के अंदर सेंपल संपर्कियों के लिए जा सकते हैं।
०००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now