रीवा। जिले में एक साथ नए 138 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को मिले 151 मरीजों के बाद संख्या रविवार को कुछ घटी है। रविवार को मिले संक्रमित पुलिस अधिकारी के दो संपर्की भी कोरोना संक्रमित मिले है, इसके अलावा सिविल लाइन में ही रहने वाले एक अन्य संक्रमित है। लिस्ट में सेंट्रल जेल के दो कैदी, नौवीं वटालियन के दो जवान, जनता कॉलेज के छात्र, मनसानी स्टोर संचालक सहित अन्य संक्रमित मिले हैं। संक्रमितो में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में भी कोरोना का कहर बरकरार रहा। शहरी क्षेत्र में 25 संक्रमित मिले हैं, इसके अलावा गोविंदगढ़ में 13 नए मरीज, 9 मरीज नईगढ़ी में, 10 मरीज गंगेव में, 16 नए मरीज रायपुर कर्चु. में, 20 नए मरीज मऊगंज, 9 मरीज हनुमना में, जवा में 9 मरीज, 10 मरीज त्योंथर में, 17 मरीज सिरमौर में नए मिले हैं। इस प्रकार से रविवार को 138 मरीज नए मिले है। बता दें कि बीच में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ गिरावट आई थी लेकिन अचानक फिर से ग्राफ बढऩे लगा है। बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1509 सेंपलो की जांच की गई जिसमें 138 मरीज मिले है, आरटीपीसीआर में 1418 सेंपलो की जांच हुई तो एंटीजेन में 91 सेंपल जांचे गए है।
86 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित
बता दें कि रोजाना की सूची में अधिक उम्र वालो के नाम संक्रमितों में शामिल रहते है, रविवार को भी चाकघाट अमाव निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिले है। तिलखन सिरमौर में 72 वर्षीय बुजुर्ग, बिछिया के 70 वर्षीय बुजुर्ग, सिरमौर का पांच वर्षीय किशोर सहित अन्य संक्रमित मिले है। लिस्ट में 20 वर्ष से अधिक आयु वाले अधिक हैं।