सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शादी के नाम पर एक युवती का शारीरिक शोषण किया गया, पहले तो युवक अपनी हवस पूरी करने के लिए उसका उपयोग करता रहा और जब हवस पूरी हो गई तो शादी से इंकार करने लगा। बता दें कि यह मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र तरहटी का है। जिसकी शिकायत लिए युवती घूम रही है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है ऐसा आरोप है। जानकारी के मुताबिक युवती ने बताया है कि तरहटी निवासी दीपक जैसवाल नामक युवक से उसका बीते 4 वर्षो से प्रेम प्रसंग है। जब वह दीपक के संपर्क में आई तो वह 17 साल की थी। दीपक ने धीरे धीरे नजदीकी बधाई और शादी की बात कही। इतना ही नही इस बीच दीपक ने कई बार शादी की बात कह युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसी तरह से समय गुजरता गया और जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक शादी करने से इनकार करने लगा।
10 लाख की मांग
युवती ने बताया की युवक कहने लगा कि उसके घर वाले कह रहे जो 10 लाख रुपये दहेज देगा वहीं शादी करेंगे। युवती ने कहा वह घर से गरीब है इसलिए उसके साथ शादी के लिए घर वाले तैयार नही हो रहे हैं। युवती ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में गत मई 2021 में कई थी। जिसके बाद आरोपी के परिजनों को थाने बुलाया गया और राजीनामा हुआ था कि एक साल के भीतर हम युवक एयर युवती की शादी कराएंगे। लेकिन वह अपनी बात से मुकर गए और एक साल बीतने के बाद भी शादी नही कर रहे।
मा-बहन ने की मारपीट
युवती ने बताया कि 1 साल का समय बीत जाने के बाद वह युवक के घर गई जहा उसकी बहन अंजली जायसवाल और माँ ने मारपीट की, उसके पिता सुरेश जयसवाल गुंडों के साथ घर आये और धमकाया, बोले कि शादी नही करेंगे तुम लोंग पैसा ले लो। बता दें कि युवती का कहना है कि उसमें महिला थाना में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और एसपी आफिस गई तो कार्यवाही का अस्वाशन मिला है।




