रीवा। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, अभी तक मरीजो की संख्या बढ़ रही थी। अब कोरोना जानलेवा हो गया है। बता दें कि सोमवार को एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। रीठी निवासी युवक को कुछ दिन पूर्व ही संजय गांधी में एडमिट किया गया था, जहा उसका उपचार चल रहा था और रविवार की रात हालात ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। बता दें कि तीसरी लहर में यह कोरोना से जिले में पहली मौत है। हालांकि रीठी निवासी साकेत परिवार के इस युवक को अन्य बीमारियां भी होना बताया जा रहा है। फिलहाल जिम्मेदारों का इस संबंध में कोई जबाब नही आया है। कोरोना संक्रमित का शव अंतिम संस्कार के लिए निगम प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है। जिसके बाद निगम कर्मियों ने कोरोना नियमो का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि अभी तक सिर्फ कोरोना के मरीज ही मिल रहे थे अब मरीजो के मौत का सिलसिला भी जारी हो गया। बताया गया कि युवक की उम्र मात्र 35 वर्ष थी, और उसे गत दिवस उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जंहा से उसे रविवार को एसजीएमएच रेफर किया गया। उसका उपचार किया जा रहा था लेकिन सोमवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई है।
कोरोना से यह रीवा में पहली मौत है, इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। अधिकारी सहित जिम्मेदारों में अलर्ट जारी हो गया है। बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलो में मामले पूर्व में ही आ चुके है इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी लोगो के बीच लापरवाही कम नही हो रही।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now