सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले को नई उपलब्धियां मिल रही हैं। जिससे मरीजो को महानगरों की तर्ज पर आधुनिक इलाज मिल रहा है। जिले में एक से एक आधुनिक मशीने भी उपलब्ध हैं जिनसे उपचार मरीजो का किया जा रहा है। बता दें कि इसी कड़ी में जिला अस्पताल को नेत्र रोगियों के लिए एक नई आधुनिक मशीन मिली है। इस मशीन के आने के बाद जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सा विभाग में अब तक चीरा लगाकर आंखों के ऑपरेशन किए जा रहे थे। एक ऑपरेशन करने में डॉक्टर को अधिक समय लगता था। मरीज को भी कई दिन एहतियात बरतनी पड़ती थी, लेकिन अब जिला अस्पताल ने इस ऑपरेशन को सरल तरीके से किया जाएगा। जिला अस्पताल को नई और आधुनिक फेको मशीन मिल गई है। अब इस नई मशीन से आधुनिक तकनीक द्वारा आंख के ऑपरेशन किए जायेंगे। जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा।
जिला अस्पताल में एक ही नेत्र रोग विशेषज्ञ
बता दें कि जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सा विभाग में केवल एक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा तिवारी पदस्थ हैं। अब जिला अस्पताल को फेको मशीन भी मिल गई है। इसके चलते जिला अस्पताल आने वाले मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। अब नेत्र विशेषज्ञ के माध्यम से अस्पताल आये मरीजों को आधुनिक तकनीकी से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
अभी तक डॅाक्टरों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन पुरानी पद्धति से करने पर करीब डेढ़-दो घंटे लग जाते थे लेकिन अब कुछ ही मिनट में यह ऑपरेशन हो जाया करेगा। इससे चिकित्सक के समय की बचत भी होगी और मरीज को आसानी रहेगी।
जल्दी मिलेगी रोग से निजात
फेको विधि से आंखों का ऑपरेशन करने के दौरान न तो कोई चीरा लगेगा और न ही टांका। इस विधि से तुरंत ऑपरेशन होगा और मरीज को जल्द छुट्टी मिल जाती है। इस विधि से मोतियाबिंद पिघलाकर पानी कर दिया जाएगा। उसके बाद मशीन द्वारा लेंस डाल दिया जाएगा
जिला अस्पताल फेको मशीन मिल गई है जो एक आधुनिक मशीन है। इसका लाभ अब मरीजो को मिलेगा। ऑपरेशन आसानी से हो सकेगा और मरीज स्वस्थ्य भी जल्दी होंगे।
डॅा बीएल मिश्रा,सीएमएचओ रीवा।