रीवा। कोरोना के एकाएक ग्राफ बढऩे के बाद जिले में फिलहाल कोरोना से कुछ राहत है, मरीजों की संख्या में बीते तीन-चार दिनों से कमी आ रही है, लगातार आंकड़े घटते ही जा रहे हैं। जो एक सुखद समाचार हम सभीके लिए है। बता दें कि रविवार को 118 मरीज मिलने के बाद सोमवार को संख्या घटकर और कम 89 हो गई। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज मिल रहे थे लेकिन कुछ जगहों पर सोमवार को राहत रही। सोमवार को मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र में 51 मरीज, गोविंदगढ़ में 10 मरीज, 2 मरीज नईगढ़ी में, 5 मरीज गंगेव में, मऊगंज में 8 नए मरीज, हनुमना में 8 नए मरीज, 1-1 मरीज जवा और त्योंथर में मिले। इसके अलावा 3 नए मरीज सिरमौर में मिले हैं। बता दें कि यह मरीज 1315 सेंपलो की जांच में मिले हैं। आरटीपीसीआर में 1183 सेंपल जांचे गए जिसमें 89 मरीज मिले, वहीं 132 सेंपल एंटीजेन में जांचे गए जिसमें संख्या शून्य रही। बता दे कि तीसरी लहर में एंटीजेन किट में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है। हालांकि घट रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने कुछ राहत की संास ली है, एकाएक बीच में बढ़े आंकड़ो से हड़कंप मचा हुआ था। बता दें कि सोमवार को मिले संक्रमितों में सर्दी-जुखाम वाले मरीज ज्यादा रहे, इसके अलावा कई मरीजों के संपर्की थे।
००००००००००००००