सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय प्रथम चरण चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस परिणाम ने कई सियासी उठापटक किये हैं। इस चुनाव में कई ऐसे प्रत्यासी रहें जिनकी हार मात्र एक वोट के चलते हो गई। कई जगह नोटा पर पड़े वोट ने प्रत्यसियो का गणित बिगाड़ दिया। हमने जब एक वोट से चुनाव हारने वालो की खोज की तो ऐसे एक दो नही कुल 11 प्रत्यासी मिले हैं। जिनको मात्र एक वोट से हार का सामना करना पड़ा। आम बोलचाल में लोंग कहते हैं एक वोट से क्या होता है हम वोट देने जाए या न जाए लेकिन यही एक वोट चुनाव लड़ रहे प्रत्यासियो की तकदीर बदल देता है। इन प्रत्यासियो से कोई एक वोट की कीमत पूंछे तो शायद वह ज्यादा अच्छी तरीके से इसकी वैल्यू बता सकते हैं। तो आइए हम आपको प्रदेश के उन प्रत्यासियो की सूची बताते हैं जो एक वोट से जीते व हारे हैं।





