सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। बेलगाम हो चुके अपराध को कंट्रोल कर रही अमहिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तीन चोरों को धर दबोचा। अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले इन तीनो चोरों से लाखों का माल जब्त किया गया है। इस प्रकार से कार्यवाही अमाहिया पुलिस ने की है।
1. सिविल लाइन्स कॉलोनी में चोरी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
– विगत दिनों सिविल लाइन्स कॉलोनी में चोरों ने सिविल लाइन्स कॉलोनी में 02 घटना को अंजाम देते हुए, एक घर से लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन चोरी किया गया एवं दूसरे घर से 1500 रुपये नगद चोरी किया गया था जिस पर फरियादियो की सूचना पर थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 151/22 धारा 454,380 एवं 152/22 धारा 457,380 कायम कर विवेचना में लिया गया था, दिनांक 21.04.22 को थाना प्रभारी अमहिया को मुखबिर से सूचना मिली कि 1 व्यक्ति चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है, जिसपर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को गिरफ्तार कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की दोनों घटनाओं को कुबूल कर लिया और चोरी किया गया मसरूका भी बरामद करवा दिया। जिसमे एक नग लैपटॉप कीमत 50000 रुपये, एक नग मोबाइल टेबलेट कीमती 15000 रुपये एवं 1500 रुपये नगद मिले। पकड़ा गया आरोपी आशीष सेन पिता नागेंद्र सेन उम्र 18 वर्ष निवासी सिरमौर चौक बताया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, सउनि राजेन्द्र द्विवेदी, प्रेम शंकर द्विवेदी, प्रधान आर. श्यामलाल पाठक,मुकेश तिवारी,आर.मकरध्वज तिवारी, विक्रम वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।
2. बैटरी चोर हुआ गिरफ्तार
– थाना प्रभारी अमहिया ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर ऑटो से बैटरी चोरी कर भाग रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक नग ऑटो की बैटरी कीमत 8000 रुपये बरामद हुई। आरोपी की पहचान अरशद उर्फ राज अंसारी पिता कलाम अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी अमहिया के रूप में हुई। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, प्रधान आर. विनायक अग्निहोत्री, प्रधान आर. अजय चौधरी की रही।
3.सुल्तान मिर्जा हुआ गिरफ्तार
– थाना प्रभारी अमहिया ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर शातिर मोटर साईकल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटी हीरो मेस्ट्रो को बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 50000 रुपये बताई गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमजान अंसारी उर्फ सुल्तान मिर्जा पिता अब्दुल बफाति उम्र 25 वर्ष निवासी चिकान टोला के रूप में हुई।कार्यवाही में
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल सहित प्रधान आर. राम कृष्ण तिवारी प्रधान आर. श्यामलाल पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बताया गया कि उक्त आरोपी सुल्तान मिर्जा के ऊपर शहर में अन्य थानों में लगभग 1 दर्जन से ऊपर अपराध पंजीबद्ध है।
अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 चोरों को पकड़ा गया है। उनसे चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। कार्यवाही की जा रही है।
– शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमाहिया।







