भोपाल। प्रदेश में एक बाद एक अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे है, बढ़ती आधुनिकता के बीच अब लोगो में बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं, जो अभी तक फिल्मों या फिर अन्य देशों में सुनने को मिलता था वह अब अपने प्रदेश में भी हो रहा है। हाल ही में सामने आए एक मामले ने लोगो को हैरान कर दिया। मामले में दो शादी-शुदा महिलाओं ने अपने पतियों को छोड़ दिया और खुद आपस में शादी रचा कर साथ रहना शुरु कर दिया। चौकाने वाली बात यह भी है कि दोनो महिलाओं के बच्चे भी हैं, उन्होंने पति तो क्या उनका भी मोह नहीं देखा। इस अजीब मामले को लेकर राजधानी सहित प्रदेश भर में चर्चाएं हो रही है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं। वहीं कानूनन इसे गलत न होने की बात भी सामने आ रही है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक इस अजीबो-गरीब लव स्टोरी की शुरुआत शिमला से शुरू हुई हैं, शिमला में रहने वाली महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए भोपाल में रहने वाली एक महिला से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे कब प्यार में बदल गई इस बात की जानकारी उनको तब हुई जब उन दोनो ने एक साथ रहने का निर्णय कर लिया। इसके बाद शिमला में रहने वाली महिला सब कुछ छोड़कर भोपाल में रहने वाली महिला से मुलाकात करने पहुंच गई। भोपाल आने के बाद इन दोनो ने बड़ा फैसला लेते हुए आपस ही शादी कर डाली। जानकारी के मुताबिक राजधानी में रहने वाली महिला ने पहले ही अपने पति को छोड़ रखा है और उसका एक बेटा भी है। शिमला में रहने वाली महिला नेपाली है और वह अपने पति को छोड़कर आई। उसके दो बच्चे हैं।
काउंसलिंग में आया सामने
मामला संज्ञान में आने के बाद राजधानी की गोविंदपुरा थाने में स्थित ऊर्जा डेस्क के माध्यम से दोनों महिलाओं की काउंसलिंग हुई। जिसमें सामने आया कि दोनों महिलाएं बिना किसी दबाव के और अपनी इच्छा से एक साथ रह रही हैं, वह करीब डेढ़ माह से साथ रह रही हैं। शिमला से भोपाल आई नेपाली महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां दर्ज है। जब इस बात की जानकारी नेपाली संगठन को लगी तो खलबली मच गई। संगठन ने इस मामले में पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाई, जानकारी के मुताबिक नेपाली महिला निशातपुरा थाना इलाके में रह रही है, इस बीच महिला का पति भी नेपाली संगठन के जरिए शिमला से भोपाल आ गया। वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाएं बालिग हैं और उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है वह अपने मन से ऐसा कदम उठाया है।
००००००००००००००००