विंध्य वाणी रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की छ:माही परीक्षा समाप्त हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसके प्रश्न पत्र संचालनालय द्वारा जारी किए गए। बोर्ड पैटर्न पर हुई परीक्षा में छात्रों को अलग-अलग सेट में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गए। इस परीक्षा में जिले के करीब 66 हजार विद्यार्थी सम्मलित हुए। संचालनालय के निर्देश पर परीक्षा उपरांत अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। परिणाम जरूर अभी तक प्राचार्यो द्वारा नहीं अपलोड किए गए हैं, जिसका कारण एसआईआर को बताया जा रहा है। वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं, अगले सप्ताह इसको लेकर समीक्षा भी की जाएगी। दिसंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद जिन छात्रों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों को सम्पर्क करना होगा। ताकि छात्रों को फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के हिसाब से तैयार किया जा सके। परीक्षा उपरांत कमजोर छात्रों के लिए निदानात्मक व विशेष कक्षाओं का संचालन भी किया जायेगा।
रेमेडियल कक्षाएं भी लगेंगी
इसके अतिरिक्त अब विद्यालयों में रेमेडियल कक्षाओं का संचालन भी पुन: आरम्भ हो जायेगा। रेमेडियल कक्षाओं के जरिये छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी। इसमें छात्रों को बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर लिखने के तरीके भी छात्रों को बताये जायेंगे। वहीं, पाठ्यक्रम में छात्रों को जहंा परेशानी महसूस हो रही है, उसका अलग से निदान किया जायेगा।
शिक्षक के कापी गुमाने की चर्चा
बता दें कि वहीं परीक्षा मूल्यांकन के बीच कुछ शिक्षकों द्वारा कॉपी गुमाने को लेकर भी चर्चा है। चर्चा है कि पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकवार में पदस्थ केमेस्ट्री के शिक्षक द्वारा कक्षा 12वीं की छमाही परीक्षा ली और कापियों के मूल्याकंन हेतु परिवार से कराने हेतु अपने घर ले गए। इस दौरान कापियां ही घर से गुल हो गई, जिससे परेशान उस योग्य शिक्षक ने छमाही परिणाम का मूल्यांकन मनमानी कर डाला।
००००००००००००००




