सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में टीम द्वारा एक के बाद एक रिश्वतखोरों को अपनी गिरफ्त में लिया जा रहा है, जिले के कई घूसखोर अफसरों को बेनकाब किया जा चुका है, बावजूद इसके घोसखोर अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे हैं, बुधवार को टीम ने एक बार फिर नईगढ़ी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए घूसखोर आरआई को धर दबोचा।
*लोकायुक्त रीवा की ट्रेप कार्यवाही
*ट्रेप दिनाक 08/06/2022*
नाम शिकायतकर्ता प्रकाश द्विवेदी पिता रामयश द्विवेदी निवासी थाना तहसील नईगढ़ी सर्किल नईगढ़ी जिला रीवा
*नाम आरोपी पंकज पाल आर आई तहसील नईगढ़ी जिला रीवा
*ट्रेप दिनांक -* 08/6/2022
रिश्वत राशि 3000 रुपए
पूर्व में ली गई राशि ₹1000
*घटना स्थल* – नईगढ़ी स्थित आरोपी का किराए का आवास
*कार्य
का विवरण* शिकायतकर्ता श्री प्रकाश द्विवेदी के पिता ने अपनी जमीन का
सीमांकन करने के लिए आवेदन किया था जिसमें आर आई द्वारा ₹4000 की मांग की
गई थी, आरोपी द्वारा वार्तालाप में ₹1000 पूर्व में ले लिया था शेष राशि
₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो ट्रैप किया गया है
का विवरण* शिकायतकर्ता श्री प्रकाश द्विवेदी के पिता ने अपनी जमीन का
सीमांकन करने के लिए आवेदन किया था जिसमें आर आई द्वारा ₹4000 की मांग की
गई थी, आरोपी द्वारा वार्तालाप में ₹1000 पूर्व में ले लिया था शेष राशि
₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो ट्रैप किया गया है
ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग रीवा
*ट्रेप
दल के सदस्य* – उप निरीक्षक रितुका शुक्ला प्रधान आरक्षक उमाकांत तिवारी
आरक्षक सुजीत कुमार शैलेंद्र मिश्रा विजय पांडे पवन पांडे एवं 12 सदस्यीय
टीम कार्यवाही जारी है
दल के सदस्य* – उप निरीक्षक रितुका शुक्ला प्रधान आरक्षक उमाकांत तिवारी
आरक्षक सुजीत कुमार शैलेंद्र मिश्रा विजय पांडे पवन पांडे एवं 12 सदस्यीय
टीम कार्यवाही जारी है




