ने बेटे को जन्म दिया। नन्हें राजकुमार के जन्म के बाद से ही रीवा ही नहीं
फिल्मी जगत में खुशियां मनाई जा रही हैं। बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह
एक अच्छी एक्टे्रस के रूप में भी अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

अब हम आपको बता
दें कि जब से मोहिना सिंह ने बेटे को जन्म दिया है, लोग उसकी एक झलक पाने
के लिए बेताब हैं, उनके द्वारा की जा रही इंस्ट्राग्राम पोस्ट को लोग इसलिए
भी वाच कर रहे हैं कि मोहिना कब अपने बेटे आयांश का मनमोहक चेहरा
दिखाएंगी।
हम आपको बता दें कि इसका इंतजार रीवा ही नहीं बल्कि फिल्मी जगत
के कई सितारों सहित इससे जुड़े लोग कर रहे थे। आयांश की एक झलक देखने सब
बेताब थे। तो अब हम आपको मोहिना कुमारी सिंह के बेटे की क्यूट सी तस्वीरें
दिखा रहे हैं।विंध्यवाणीजो बीते 6 अक्टूबर को मोहिना कुमारी सिंह ने खुद
इंस्ट्राग्राम में पोस्ट की है।
बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह शोसल मीडिया
में काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लाखो में फालोवर्स भी हैं। बता दें कि
शोसल मीडिया में रीवा राजकुमारी के बेटे की तस्वीर देख उसे आर्शिवाद और ढेर
सारा प्यार दे रहे हैं।
००००००००००








