सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
अन्य खबरे…
परिवहन विभाग द्वारा आज दूसरे दिन भी 51 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही एक लाख 18 हज़ार का वशूला गया राजस्व
—————-
रीवा. परिवहन विभाग द्वारा संभागीय अपर परिवहन आयुक्त रीवा संभाग रीवा के मार्गदर्शन में रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी के साथ मिलकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को एवं परिवहन चेकपोस्ट हनुमना प्रभारी आर बी सिंह सहित चेक पोस्ट के पदेन स्टाफ के द्वारा आज दूसरे दिन भी पूरे जिले में कई जगह पर यात्री बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें 51 बसों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए ₹118600 का राजस्व वसूल किया गया। आज की यह चालानी कार्रवाई रीवा प्रयागराज मार्ग रीवा हनुमाना एवं रीवा सीधी मार्ग रीवा चुराहटा बाईपास पर की गई। आज के चेकिंग अभियान में 51 बसों के अलावा 42 दो पहिया वाहन चालकों के ऊपर भी चलानी कार्रवाई की गई इन सभी ने वाहन चालन करते समय हेलमेट नहीं लगा रखा था जिस कारण से इन पर चलानी कार्रवाई करते हुए ₹10500 का राजस्व वसूल किया गया। कल हुई बस के दुर्घटना के संबंध में संभागीय अपर परिवहन आयुक्त ने घटना स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच की । इसके अलावा आरटीओ रीवा के द्वारा बस का फिटनेस निरस्त करते हुए गोंडा आरटीओ उत्तरप्रदेश को इसके संबंध में पत्र जारी किया ।परिवहन विभाग के द्वारा घायल और संजय गांधी रीवा में उपचार हेतु आये सभी 21 व्यक्तियों को उनके घर मिश्रा ट्रैवल्स रीवा की बस से गोरखपुर , गोंडा आदि जगहों पर सुरक्षित रवाना किया। पूरे देश में दीपावली पर्व के चलते बसों पर यात्रियों का आवागमन काफी ज्यादा हो रहा है ।जिसकी वजह से परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों की लगातार जांच कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें ओव्हरलोडिंग ,यात्रियों से ज्यादा किराया लेना और बसों में किराया सूची चस्पा न होना मुख्य तौर पर शामिल है। परिवहन विभाग द्वारा यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।







