रीवा. थाईलैंड में आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया 2022 चुनी मध्य प्रदेश कि बेटी शिवांगी पांडेय ने देश भर से 60 सुंदरियों को हराते हुए अपना परचम लहराया हैं और मिसेज इंडिया का ताज अपने नाम किया हैं. हम आपको बता दें कि यह वही शिवांगी पांडेय हैं जिन्होंने रीवा जिले के कई परिवारों को टूटने से बचाया और कई लोंगो की काउंसलिंग कर उनको आत्महत्या करने से रोका. विंध्यवाणी जी हां यह शिवांगी वही हैं जिनके पति राजेश हेनरी रीवा आबकारी विभाग में पदस्थ्य थे और वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन के आबकारी विभाग में अपर आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ है। इनके रीवा के कार्यकाल के समय ही शिवांगी पांडेय ने रिलेशनशिप काउंसलर के रूप में काम करके कई परिवारों को टूटने और आत्महत्या करने से रोका खैर यह तो हो गई रीवा से जुड़ी उनकी बाते, अब हम आपको उनकी इस बड़ी उपलब्धि के बारे में बताते हैं.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
थाईलैंड में हुआ कम्पटीशन
बता दें कि थाईलैंड के फुकेत में 20 सितंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में शिवांगी पहले नंबर पर रहीं और उन्होंने मिसेज इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया. फरवरी 2022 में शिवांगी का चयन प्रतिष्ठित ग्लैमोन मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट 2022 में हुआ था। रायपुर में जन्मी भोपाल कि शिवानी पांडेय ने इसके पूर्व एक इंटीरियर डिजाइनर, ड्रेस डिजाइनर, एक प्रभावी रिलेशनशिप काउंसलर, गीत लेखक, इवेंट प्लानर के रूप में काम किया हैं और अपनी एक अलग pahchan बनाई हैं.







