सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पनवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी का झांसा देकर लोगों से पैसा लेने के संबंध में थाना पनवार में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है। पनवार थाने में रविवार को पीडि़त फरियादी पीयूष त्रिपाठी पिता कमलकान्तं त्रिपाठी निवासी बड़ाछ व शुभम कुमार द्विवेदी पिता दयाशंकर द्विवेदी और फरियादी अमित कुमार द्विवेदी पिता संकठा प्रसाद द्विवेदी निवासी बरेती कला ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
READ ALSO-रीवा के पोर्न स्टार की कहानी! वेबसाइट पर पत्नी के वीडियो और फोटो देख हैरान हो गया पति, वीडियो बनाकर डाक्टर को देती, दोनो कमाते रुपए…
READ ALSO-रीवा के पोर्न स्टार की कहानी! वेबसाइट पर पत्नी के वीडियो और फोटो देख हैरान हो गया पति, वीडियो बनाकर डाक्टर को देती, दोनो कमाते रुपए…
ये है मामला
पनवार पुलिस ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ग्राम नगमा का शशि कुमार पाण्डेय उर्फ बबलू युवको से पैसे लिया था। इसके बाद नौकरी दिलाना तो दूर आरोपी पैसा भी वापस नहीं कर रहा था। जिसके बाद पीडि़त युवको ने शशि कुमार पाण्डेय के खिलाफ नौकरी का झासा देकर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की । जिसे पुलिस ने उसके घर ग्राम नगमा थाना जवा मे गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 93 हजार पांच सौ रुपए भी पुलिस ने बरामद किए है।




